News
Media Coverage of KVK Activities
किसान मेले का आयोजन जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में
दिनांक 02.08.2019
कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोदी (जोधपुर-।।), कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत गांव पंचायत सिहांदा ब्लाक शेरगढ में किसान मेले का आयोजन जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 02.08.2019 को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महावीर सिंह जोधा, उपजिला मजिस्ट्रे्ट शेरगढ़, भुवनेश्वर सिंह चौहान, विकास अधिकारी, शेरगढ़, श्रीमती आराधना-सरपंच रहे। उन्होंने बताया कि वर्षा के पानी का संग्रहण व पौधारोपण के बारे में जानकारी दी एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह दी। अधिशाषा अभियन्ता श्री भगवान सिंह जैतावत ने बताया कि वर्षा जल संग्रहण हेतु विभाग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के बारे जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चांदावत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विभिन्न फसलों की उन्नत किस्में, खेत की मेड के चारो ओर वृक्षारोपण व जल संग्रहण के बारे में जानकारी दी। सस्य वैज्ञानिक डॉ. एम.एम. पूनिया ने बताया कि खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों व उनकी फसल उत्पादन तकनीकी के बारे में बताया। फार्म मैनेजर रतन लाल जीतरवाल ने फसल बीमा करवाने, बूंद-बूंद सिंचाई व फार्म पौंड के बारे में विस्तृत जानकारी बताई। कृषि पर्यवेक्षक श्री बाबुलाल ने उद्यानिकी फसलों के बारे जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोदी से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चांदावत, शस्य विज्ञान वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन पूनिया, आशुलिपिक योगेश्वर शर्मा व ड्र्ाईवर सवाई सिंह सहित, गांव पंचायत सिहांदा के किसानों, कृषक महिलाएं, विद्यार्थियों सहित लगभग 215 लोगों ने भाग लिया।
किसान मेला अंतर्गत जल शक्ति अभियान
गाँव पंचायत देवातुए ब्लाक सेखालाए जिला जोधपुर. राजस्थान
दिनांक 26.07.2019
कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोदी (जोधपुर-।।), कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत गांव देवातु ब्लाक सेखाला में किसान मेले का आयोजन जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 26.07.2019 को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कंचन राठौड़, उपजिला मजिस्ट्रे्ट बालेसर, श्रीमती जसवंत कंवर, सरपंच-देवातु, श्री हरिराम-सरपंच भालू लक्ष्मणगढ, श्री रामसिंह सरपंच, भालू अनुपगढ, श्री बद्रीनारायण, कषि पर्यवेक्षक रहे। उपजिला मजिस्ट्रे्ट ने बताया कि वर्षा के पानी का संग्रहण व पौधारोपण के बारे में जानकारी दी एवं अधिक अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह दी। अधिशाषी अभियन्ता श्री भगवान सिंह जैतावत ने बताया कि वर्षा जल संग्रहण हेतु विभाग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के बारे जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चांदावत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विभिन्न फसलों की उन्नत किस्में, खेत की मेड के चारो ओर वृक्षारोपण व जल संग्रहण के बारे में जानकारी दी। पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. गजानन्द नागल ने बताया कि विभिन्न फसलों में दीमक व गोजा लट नियंत्रण के रोकथान हेतु उपाय बताए। फार्म मैनेजर रतन लाल जीतरवाल ने फसल बीमा करवाने, बूंद-बूंद सिंचाई व फार्म पौंड के बारे में विस्तृत जानकारी बताई। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोदी से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चांदावत, पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. गजानन्द नागल, फार्म मैनेजर रतन लाल जीतरवाल आशुलिपिक योगेश्वर शर्मा व ड्राईवर सवाई सिंह सहित, गांव पंचायत देवातु ब्लाक सेखाला से पधारे लगभग 221 किसानों, छात्र-छात्राओं एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. चांदावत ने पधारे आगंतुको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग को आर्थिक सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोदी (जोधपुर-प्प्), कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत गांव देवातु ब्लाक सेखाला
में किसान मेले का आयोजन जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 26.07.2019 को किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोदी (जोधपुर-प्प्), कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत गांव देवातु ब्लाक सेखाला में किसान मेले का आयोजन जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 26.07.2019 को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कंचन राठौड़, उपजिला मजिस्टे्र्ट बालेसर, श्रीेमती जसवंत कंवर, सरपंच-देवातु, श्री हरिराम-सरपंच भालू लक्ष्मणगढ, श्री रामसिंह सरपंच, भालू अनुपगढ, श्री बद्रीनारायण, कषि पर्यवेक्षक रहे। उपजिला मजिस्टे्र्ट ने बताया कि वर्षा के पानी का संग्रहण व पौधारोपण के बारे में जानकारी दी एवं अधिक अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह दी। अधिशाषाी अभियन्ता श्री भगवान सिंह जैतावत ने बताया कि वर्षा जल संग्रहण हेतु विभाग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के बारे जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र सिंह चांदावत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विभिन्न फसलों की उन्नत किस्में, खेत की मेड के चारो ओर वृक्षारोपण व जल संग्रहण के बारे में जानकारी दी। पौध संरक्षण वैज्ञानिक डाॅ. गजानन्द नागल ने बताया कि विभिन्न फसलों में दीमक व गोजा लट नियंत्रण के रोकथान हेतु उपाय बताए। फार्म मैनेजर रतन लाल जीतरवाल ने फसल बीमा करवाने, बूंद-बूंद सिंचाई व फार्म पौंड के बारे में विस्तृत जानकारी बताई। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. चांदावत ने किसान मेले में पधारे लगभग 250 किसानों, छात्र-छात्राओं एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग को आर्थिक सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
Source : ICAR-ATARI, Jodhpur
Administrative building of KVK Jodhpur-II inaugurated by Shri Gajendra Singh, Hon'ble Minister of State for Agriculture, Ministry of Agriculture and Farmers Welfare.
27th February, 2019 : Jodhpur
Administrative Building of Krishi Vigyan Kendra, Jodhpur II (Phalodi), has been inaugurated today by Shri Gajendra Singh Shekhawat, Hon'ble Minister of State for Agriculture, Ministry of Agriculture and Farmers Welfare. On the occasion Shri Pabba Ram Bishnoi, Hon'ble MLA, Phalodi (Jodhpur), Dr. Balraj Singh, Hon'ble Vice Chancellor, Agriculture University, Jodhpur, Dr. S. K. Singh, Director, ICAR - ATARI, Zone II, Dr. Ishwar Singh, Director Extension, Agriculture University, Jodhpur, Smt. Pushpa Sisodiya, SDM, Phalodi, Dr. B. K. Divedi, Deputy Director, Agriculture and many other dignitaries were present.
In the programme Shri Gajendra Singh Shekhawat emphasized that the Krishi Vigyan Kendra are doing good work for benefit of farming community to achieve self-sufficiency in pulses and oilseeds production under National Food Security Mission (NFSM). He urged farmers to fully utilize the KVK facilities for tapping use of potential of technologies for increasing productivity and production by reducing cost of cultivation. He said that there is major gap in term of technologies developed and adoption of the same. This huge gap can be reduced by pacing the dissemination of technologies to the farmers. He also stressed to farmers to use Soil testing facilities and to ensure the use of balanced fertilizers as per the soil analysis and based on Soil Health Cards. He also discussed about the recently launched scheme "Kisan Samman Nidhi" and requested farmers to get benefit of this schemes.
Dr. Balraj Singh, Hon'ble Vice Chancellor, Agriculture University, Jodhpur mentioned that facility of Soil testing laboratory, leaf tissue analysis and many other demonstration units will be established in near future.
Dr. S. K. Singh, Director, ICAR - ATARI, Zone II mentioned about the progress of KVKs of Rajasthan, Haryana and Delhi states. He said that all the KVKs of three states are implementing the cluster FLDs under NFSM project .
Dr. Ishwar Singh, Director Extension Education, Agriculture University, Jodhpur expressed his views and shared progress of KVKs comes under jurisdiction of Agriculture University, Jodhpur.
In this programme, 250 farmers from five blocks and 15 villages participated and different officials of state departments, private organization and NGOs took active part.
Source : ICAR-ATARI, Jodhpur